निपुण लक्ष्य के तहत कक्षा 1 से 3 तक कराई जाएगी भाषा व गणित की पढ़ाई

लखनऊ:-कोविड काल में दो साल स्कूलों में हुई बंदी से कक्षा एक से तीन तक की प्रभावित पढ़ाई की भरपाई के लिए वर्तमान सत्र में पहली सितंबर से मार्च तक 22 सप्ताह की विशेष कक्षाएं चलाने का प्रस्ताव है । इसमें भाषा व गणित की पढ़ाई होगी । इसके लिए रूपरेखा तैयार की गई है । इस संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों व मंडलीय बेसिक शिक्षा निदेशकों से कहा कि छोटे बच्चों की विशेष पढ़ाई कराके उन्हें मुख्य धारा में आने के लिए तैयार किया जाना है ।

कोविड काल में वह सब भूल गए । इसी क्रम में निपुण लक्ष्य के तहत विशेष पढ़ाई प्रस्तावित है । उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व का अनुभव है कि ऐसी योजना का सौ फीसदी पालन नहीं होता और अपेक्षित परिणाम नहीं मिल पता है । इसलिए उन्होंने अधिकारियों से सवाल किया है कि क्या इसके लिए वह आश्वस्त कर सकते कि इस सत्र में वह बच्चों की दो साल के स्कूल बंदी की प्रतिपूर्ति करने में कामयाब होंगे ।


Leave a Reply