इस हफ्ते स्कूलों के निरीक्षण का चलेगा विशेष अभियान -बीएसए करेंगे स्कूलों का आवंटन

लखनऊ:-इस हफ्ते सरकारी प्राइमरी स्कूलों के नियमित निरीक्षण के लिए अभियान चलाया जाएगा। सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को सुबह छह बजे खण्ड शिक्षा अधिकारियों व जिला समन्वयकों को अपने कार्यालय बुलाकर स्कूलों का आवंटन करना होगा। इस संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने आदेश जारी कर दिया है। जुलाई के आखिरी में डीबीटी का पैसा खातों में दिया जाएगा।आदेश के मुताबिक सुबह छह बजे बीएसए कार्यालय से दूरस्थ ब्लॉक व दूरस्थ स्कूलों का आवंटन किया जाएगा।

एक अधिकारी को न्यूनतम दो स्कूलों का आवंटन किया जाएगा। सभी को एक ही ब्लॉक में भेज कर ज्यादा से ज्यादा स्कूलों का निरीक्षण करवाया जाएगा। स्कूल समय से खुल रहे हैं या नहीं और शिक्षक समय से आ रहे हैं या नहीं, यह खासतौर पर जांचा जाएगा। शिक्षक अनुपस्थित है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।उन्होंने स्कूल का टोल फ्री नंबर (18001800666)स्कूल की दीवार पर लिखवाया जाए ताकि लोग स्कूलों से संबंधित शिकायत सीधे कर सकें। शिकायतें सुबह 6.30 से शाम 5.30 बजे तक की जा सकती हैं। एआरपी व डायट मेंटरों की बैठक आयोजित की जाए और उनके माध्यम से ऐसे शिक्षकों की सूची बनाई जो तीन दिन या इससे ज्यादा दिन से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।


निरीक्षण के समय देखा जाए कि बच्चे यूनिफार्म, जूते-मोजे में स्कूल आते हैं या नहीं। निरीक्षण के समय इसके लिए प्रेरित किया जाए कि डीबीटी का पैसा मिलने के बाद अभिभावक उससे निर्धारित सामान खरीद ले


Leave a Reply