बलिया, देवरिया, संतकबीरनगर के बीएसए को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि

लंबित कोर्ट केस व शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर शासन हुआ सख्त

इन जिलों के बीएसए विशेष सचिव की बैठक में शामिल हुए, न ही स्पष्टीकरण ही भेजा

लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग में लगातार बढ़ रहे कोर्ट केस, लंबित मामलों के निस्तारण में हिलाहवाली और ग्रेच्युटी भुगतान में लापरवाही पर शासन सख्त हुआ है। शासन ने इस मामले में बलिया, देवरिया, संतकबीरनगर के बीएसए को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की है।

शासन ने कहा है कि इन जिलों में विभाग के स्तर पर काफी कोर्ट केस लंबित हैं। आईजीआरएस मामलों, न्यायालय के आदेश के अनुपालन में ग्रेच्युटी भुगतान की स्थिति काफी खराब है। इस मामले में हाल में विशेष सचिव की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई थी। बलिया के बीएसए मनीराम सिंह इस बैठक में और इससे पहले हुई बैठक में भी शामिल नहीं हुए थे। वहीं अपना स्पष्टीकरण भी विभाग को नहीं दिया। इसे देखते हुए बेसिक शिक्षा के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने उन्हें विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दी है।

इसी तरह संतकबीरनगर के बीएसए अतुल कुमार तिवारी व देवरिया के बीएसए हरीष चंद्र नाथ ने भी स्पष्टीकरण उपलब्ध नहीं कराया । इन्हें भी शासन के निर्देशों का अनुपालन न करने पर विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है।


Leave a Reply