सावधान! बैंक खाता खाली कर सकता है सोवा वायरस

नई दिल्ली । बैंक भारतीय स्टेट बैंक ( एसबीआई ) ने ग्राहकों को सोवा वायरस से बचने की अपील की है । इसने सोशल मीडिया पर कहा कि सोवा नाम के किसी भी लिंक पर क्लिक न करें । इससे बैंक खाता खाली हो सकता है यह वायरस ग्राहकों की निजी जानकारियां चुरा लेता है । यह मोबाइल बैंकिंग को ही निशाना बना रहा है । एसबीआई के एप को आधिकारिक स्टोर से ही इंस्टॉल करें ।

इसका सबसे पहले पता जुलाई में चला था । इस समय इसका पांचवां संस्करण आ गया है । पहले यह अमेरिका , रूस और स्पेन जैसे देशों में ज्यादा सक्रिय था । इससे पहले इंडियन कंप्यूटर एमरजेंसी रिस्पॉस टीम ( सीईआरटी ) ने भी भारतीय बैंकिंग ग्राहकों को सावधान किया था । यह लॉगइन के समय ही पासवर्ड , नाम , कुकीज चोरी कर लेता है ।


Leave a Reply