Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

U-DISE+ को फीड करते समय कुछ महत्वपूर्ण बिन्दु, देखें


U-DISE+ को फीड करते समय कुछ महत्वपूर्ण बिन्दु

1- DCF में सत्र 2021-22 का डाटा भरना है ।

2- SSA कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार प्रपत्र में स्कूल संचालित हुए 232 दिन दिखाना है ।

3 – विद्यालय में समय 6 घंटे बच्चों के लिए 6.30 घंटे शिक्षकों के लिए होगा ।

4- नामांकन 2021-22 ( जातिवार कक्षावार के साथ उम्र वार भी ) भी प्रदर्शित करना है ।

5- DCF भरते समय जहाँ भी पिछले सत्र ( Previous Year शब्द लिखा हो वहां ) का डाटा मांग रहा हो वहाँ पर 2020-21 सत्र का डाटा भरना होगा ।

6- Teacher detail में यदि नए टीचर आये है तो टीचर संख्या मे उनको जोड़ेंगे उसके बाद add टीचर option पर जाकर नए शिक्षक का डाटा फील होगा ।

7- टीचर detail मैं एक opetion है टीचर ID का उसमे उनका मानव सम्पदा कोड को फील करना है । ( यदि न भरा हो तो भर दें । )

8- परीक्षा विवरण पिछले सत्र 2020-21 कक्षा 5 व 8 का फील होगा ।

9 – यूनिफ़ॉर्म , पुस्तक , साईकल , 2020-21 का भरना होगा ।

10- कंपोजिट ग्रान्ट सत्र 2020-21 का फील करना है ।

11- Repeaters शून्य रहेंगे ।

12- SMC खाता संख्या जिनका नया खाता संख्या है वह अपना नया एकाउंट फीड करेंगे !

Udise + DCF भरते समय किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो इसका अवश्य ध्यान रखे ।


Exit mobile version