शिक्षामित्रों ने मंत्री से मिलकर की समस्याओं के समाधान की मांग


शिक्षामित्रों ने मंत्री से मिलकर की समस्याओं के समाधान की मांग

लखनऊ। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ पदाधिकारियों ने शनिवार को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर से मिलकर शिक्षामित्रों की समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा। मंत्री ने आश्वस्त किया कि सरकार का आपकी मांगों पर सकारात्मक रुख है। हम मुख्यमंत्री के समक्ष आपकी समस्याओं को रखेंगे।

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाने, जिले के अंदर तबादले, मेडिकल सुविधा व छुट्टियों की सुविधा देने की मांग की है। राज्यमंत्री से मिलने वालों में शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष बरेली कपिल यादव व अन्य पदाधिकारियों के साथ विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा भी थे।


Exit mobile version