आठ वर्ष से तबादला न समायोजन परिषदीय शिक्षकों में पनप रहा रोष

आठ वर्ष से तबादला न समायोजन परिषदीय शिक्षकों में पनप रहा रोष
पारस्परिक तबादले के नाम पर चंद शिक्षकों को लाभ
■ सालों से दूर ब्लॉक में तैनात परिषदीय शिक्षक परेशान
■ जिला कैडर का पद, 2017 के बाद ओपन ट्रांसफर नहीं
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!
Whatsapp ग्रुप Join करें। टेलीग्राम:Telegram ग्रुप Join करें।Whatsapp Channel Link– Whatsapp चैनल Join करें।
प्रयागराज। जिले के अंदर आठ साल से ओपन ट्रांसफर और समायोजन न होने से लाखों परिषदीय शिक्षकों में असंतोष पनप रहा है। शिक्षकों का पद जिला कैडर होने के बावजूद जिले के अंदर और बाहर पारस्परिक तबादले तो धड़ल्ले से हो रहे हैं, लेकिन सालों से सुदूर ब्लॉक में फंसे शिक्षकों को कोई पूछने नहीं 2017 अब चार बार हुए अंतर जनपदीय स्थानांतरण के चलते दूसरे जिलों से आए शिक्षक-शिक्षिकाओं को जिला मुख्यालय के अपेक्षाकृत करीब विद्यालय आवंटित कर दिए गए।
छह मार्च को अंतर जनपदीय पारस्परिक और 12 मार्च को अंतः जनपदीय पारस्परिक तबादले होने के बाद फिर से शिक्षकों ने जिले में ओपन ट्रांसफर और समायोजन की मांग उठाई है। शिक्षकों ने प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को पत्र लिख ओपन ट्रांसफर और समायोजन का अनुरोध किया है।
शिक्षक जंग बहादुर, अरविंद, रवि आनंद, लालमति आदि का कहना है कि जो शिक्षक ग्रामीण ब्लॉक में पांच साल से अधिक समय से कार्यरत हैं
उन्हें पारस्परिक तबादले के लिए जोड़ा नहीं मिलता। इसके चलते अधिकांश शिक्षक 10 से 15 साल से सुदूर ब्लॉकों में कार्य करने को विवश हैं।