अभी तक प्राइमरी स्कूलों में हुआ 1.77 करोड़ बच्चों का प्रवेश
लखनऊ:- प्रदेश के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में अभी तक 1.77 करोड़ बच्चों का प्रवेश हो चुका है। इस शैक्षिक सत्र में 2.10 करोड़ बच्चों के प्रवेश का लक्ष्य है। वहीं आरटीई के तहत बलिया, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, सिद्धार्थनगर, झांसी, अमरोहा और कानपुर नगर में निजी स्कूलों में सबसे कम बच्चों का प्रवेश हुआ है। बीते दिनों हुई प्रमुख सचिव की समीक्षा बैठक में ये तथ्य सामने आए हैं। प्रदेश के 38 जिलों के स्कूलों में फर्नीचर नहीं पहुंचा है तो 58 जिलों के स्कूलों में लाइब्रेरी का संचालन शुरू नहीं हो पाया है।