डीबीटी का नहीं मिला पैसा, किताबें भी पूरी नहीं

प्रयागराज: परिषदीय विद्यालय के छात्रों को यूनिफॉर्म, बैग, जूता-मोजा आदि के लिए 1200 रुपये प्रतिवर्ष बीटी के माध्यम से सीधे खाते में मिलता है। लेकिन इस साल अब तक डीबीटी का बजट नहीं मिल सका है। निशुल्क किताबें भी पूरी नहीं मिली हैं। ज्ञात हो कि अप्रैल से नया सत्र का आगाज हुआ।

मई में ग्रीष्मावकाश हो गया। इसके बाद जुलाई में तीन महीने बाद परिषदीय विद्यालय खुल गए हैं। उच्चतर प्राथमिक विद्यालय राजपुर प्रथम में 185 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। मंगलवार को 108 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं । कक्षा 6, 7 और आठ की हिन्दी की किताब छात्रों को अब तक नहीं मिली है। उच्चतर प्राथमिक विद्यालय अतरसुईया में 83 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इसमें 47 उपस्थित रहे। यहां पर सभी किताबें छात्रों के पास उपलब्ध रहीं।


Leave a Reply