समग्र शिक्षा (प्रा.शि.) के अन्तर्गत समस्त जनपदों में एस.एम.सी. स्तर के ZBSA खोले जाने एवं खोले गये ZBSA खातों की पी.एफ.एम.एस. पोर्टल मैपिंग कराये जाने के सम्बंध में
1️⃣ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,
समस्त जनपद।
2️⃣ मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक)
सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी/प्रभारी,
समस्त जनपद।
3️⃣ खण्ड शिक्षा अधिकारी,समस्त ब्लाक संसाधन केंद्र,उत्तर प्रदेश।
कृपया राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक : रा ० प ० नि ० / वित्त / 2319 / 2022-23 लखनऊ दिनांक 13 जुलाई 2022 का सन्दर्भ ग्रहण करें के अनुसार समग्र शिक्षा ( प्रारंभिक शिक्षा ) के अंतर्गत समस्त * SMC’s के ZBSA बैंक ऑफ बड़ौदा में खोलने एवं PFMS पोर्टल पर मैपिंग दिनांक 15 जुलाई 2022 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें । ‘ निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण न होने की दशा में उत्तरदायित्व निर्धारण की कार्यवाही संपादित कर दी जाएगी , जिसका संपूर्ण दायित्व उत्तरदायित्व आपका होगा ।
महत्वपूर्ण ( SNA Module : SMC’s Mapping )
आज्ञा से
महानिदेशक स्कूल शिक्षा