UPTET EXAM-2021 // यूपीटीईटी परीक्षा केंद्रों पर नहीं ले जा सकेंगे स्मार्टफोन, आदेश जारी

प्रयागराज:- यूपीटीईटी 2021 की परीक्षा 28 नवंबर 2021 को प्रस्तावित है। इसे लेकर गुरुवार को मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा ने समस्त मंडल के कमिश्नर और जनपदों के जिलाधिकारी, प्रशासन अफसर, पुलिस आयुक्त, एसएसपी और जिला विद्यालय निरीक्षक के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की परीक्षा से पहले जनपद वार तैयारियों की समीक्षा की।

पहली बार परीक्षा केंद्रों पर लाइव सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से नजर रखी जाएगी। राज्य स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष से लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी। परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन तथा अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। केवल केंद्र व्यवस्थापक और स्टैटिक मजिस्ट्रेट बिना कैमरे का कीपैड वाला ही फोन ले जा सकते हैं। लेकिन प्रश्न पत्र एवं ओएमआर पत्रक बंडल खोलने के दौरान किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कैमरा फोन आदि नहीं रहेगा। सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक सूचना प्रसारित करने अथवा नकल का प्रयास करने वालों के विरूद्ध साइबर अपराध नियंत्रण कानून के संगत प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

विदित हो कि टीईटी परीक्षा 28 नवंबर को दो पालियो में 2554 केंद्रों पर प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी दूसरी पाली में 1754 केंद्रों पर उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी पहली पाली में 12,91,628 और दूसरी पाली में 8,73,553 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।


Leave a Reply