बसों में गरीब बच्चों के लिए स्मार्ट क्लास चलेगी

दीक्षा कोर्स-01 से 41 तक की Links जारी, Join करे!

लखनऊ:- गरीब बच्चों को भिक्षावृत्ति से मुक्त कर शिक्षा से जोड़ने की पहल नगर निगम करेगा। इसके लिए रोडवेज बस में गरीब बच्चों के लिए स्मार्ट क्लास चलाई जाएगी। इसके लिए नगर निगम तेजी से कवायद कर रहा है। इस सिलसिले में परिवहन निगम प्रशासन ने बसों को देने की अनुमति दे दी है।

महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर सदस्यों के बीच चर्चा के बाद मंजूरी:

दरअसल, नगर आयुक्त के अनुरोध पर परिवहन निगम नीलाम होने वाली बसों को बेसप्राइस पर देने के लिए तैयार हो गया है। बुधवार को निगम मुख्यालय पर निदेशक मंडल की बोर्ड बैठक में इस बावत मंजूरी भी ले ली गई है। इसके अलावा बोर्ड बैठक में पांच और महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर सदस्यों के बीच चर्चा के बाद मंजूरी दी है। बैठक में चेयरमैन राजेन्द्र तिवारी, प्रमुख सचिव परिवहन वेंकटेश्वर लू, एमडी संजय कुमार, एएमडी अन्नपूर्णा गर्ग समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।वहीं संविदा चालकों व परिचालकों के लिए राहत की खबर है। बोर्ड ने तय किलोमीटर से अधिक किमी संचालित करने पर मिलने वाले प्रोत्साहन भत्ते की अवधि बढ़ाकर 30 अप्रैल 2023 तक कर दी है। समीक्षा समय-समय पर क्षेत्रीय अधिकारी करके प्रोत्साहन भत्ता देंगे।

इन प्रस्ताव को मंजूरी:

बीएस-6 मॉडल की 775 नई बसों को रोडवेज अपनी कार्यशाला कानपुर स्थित डा. राममनोहर लोहिया में तैयार करेगा
● मथुरा के जयसिंहपुरा बस स्टेशन के रोड की सड़क को चौड़ा करने के लिए पराग डेरी की भूमि 247 लाख में खरीदेगा
● परिवहन निगम में अनुबंधित बसों का बेड़ा बढ़ाने के लिए निजी बस ऑपरेटरों को फायदें गिनाकर बस अनुबंधित करेंगे
● रोडवेज में पदोन्नति से इंकार करने वाले कर्मियों को भविष्य में दोबारा पदोन्नति के लिए विचार नहीं किया जाएगा।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply