बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

सांसद, विधायक निधि से 273 स्कूलों में स्मार्ट क्लास


सांसद, विधायक निधि से 273 स्कूलों में स्मार्ट क्लास

प्रतापगढ़। निजी स्कूलों की तर्ज पर प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में स्मार्ट क्लास चलाने में अब सांसद और विधायक आर्थिक सहयोग करेंगे। वह अपने निधि से धनराशि आवंटित करके स्मार्ट क्लास तैयार करवाएंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले के 273 प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में जनसहयोग से स्मार्ट क्लास चलाने का लक्ष्य दिया है।

शासन ने पत्र जारी करके सांसद और विधायक निधि से इसे विकसित कराने को कहा है, मगर अभी तक किसी भी सांसद या विधायक ने अपनी निधि से धनराशि नहीं दी है। शनिवार को प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने समीक्षा बैठक में सांसद और विधायकों से कहा कि अपने क्षेत्र के स्कूलों में स्मार्ट क्लास के लिए अपनी निधि से धनराशि दें। सांसद संगमलाल गुप्ता प्रवास कार्यक्रम के दौरान जिन 31 स्कूलों में रुके थे, उनमें स्मार्ट क्लास तैयार कराने के लिए प्रस्ताव मांगा है। अभी बेसिक शिक्षा विभाग के 15 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय और 15 प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में स्मार्ट क्लास का संचालन हो रहा है।

जिले के 30 स्कूलों में स्मार्ट क्लास का संचालन किया जा रहा है। जल्द ही अन्य स्कूलों में भी इसका संचालन किया जाएगा। भूपेंद्र सिंह, बीएसए


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button