Uncategorized

उoप्रo सरकार // 13 जिलो की छः जातियां अब एसटी वर्ग में आएगी, जाने ये जातियॉं कौन-कौन से है?


उoप्रo सरकार // 13 जिलो की छः जातियां अब एसटी वर्ग में आएगी, जाने ये जातियॉं कौन-कौन से है?

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में रहने वाले गोंड, धुरिया,नायक, ओझा, पठारी और राजगोंड को अनुसूचित जनजाति और बाकी जिलों में गोंड को बगैर किसी अड़चन के पहचान के लिए समुचित दस्तावेज दिखाने पर अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी करने का निर्देश जारी किया गया है। प्रमुख सचिव समाज कल्याण केo रविंद्र नायक ने सभी जिलाधिकारियों व मंडलायुक्त के लिए आदेश जारी कियाहै।

प्रमुख सचिव समाज कल्याण केo रविंद्र नायक द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, मिर्जापुर और सोनपुर जिलों में रहने वाले गोंड, धुरिया, नायक, ओझा, पठारी, व राजगोंड जातियों को अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र और 62 अन्य जिलों में रहने वाली गोंड जाति को अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी किया जाए। सभी जिलाधिकारियों व मंडलायुक्तों के लिए जारी इस आदेश में कहा गया है कि शासन के संज्ञान में आया है कि प्रायः राजस्व अधिकारियों व कर्मचारियों (लेखपाल राजस्व निरीक्षक व तहसीलदार) द्वारा अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर मनमानी करते हुए बिना किसी कारण आधारहीन मनगढ़ंत रिपोर्ट बना कर उक्त जातियों को जात प्रमाणपत्र से वंचित किया जा रहा है। इस वजह से इन जातियों के लोगों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल पाता है बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में रहने वाले गोंड धुरिया नायक ओझा पठारी और राजगोंड को अनुसूचित जनजाति और बाकी 62 जिलों में गोंड को बगैर किसी अड़चन के पहचान के लिए समुचित दस्तावेज दिखाने पर अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी करने का आदेश जारी कर दिया गया है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button