पुरानी पेंशन बहाली के लिए यूनियनों का हस्ताक्षर अभियान शुरू

प्रयागराज : पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आंदोलन कर रही रेलवे यूनियन अब बड़े प्रदर्शन की तैयारी में हैं। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के ऐलान पर देशव्यापी हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया गुरुवार को प्रयाग स्टेशन पर यूनियन नेताओं ने हस्ताक्षर अभियान चलाया। फेडरेशन के महामंत्री शिवगोपाल मिश्र प्रयाग जंक्शन परिसर में नार्दन रेलवे मेंस यूनियन की ओर से आयोजित हस्ताक्षर अभियान में शामिल हुए।

ऐसा ही अभियान गुरुवार को नार्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन ने शुरू किया। इसमें भी काफी संख्या में रेलकर्मी शामिल हुए। एआईआरएफ महामंत्री शिवगोपाल मिश्र ने प्रयागराज में न्यू पेंशन स्कीम के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाने का ऐलान किया था। इसी के तहत अभियान की शुरुआत हुई। 20 फरवरी तक यह अभियान चलेगा। इस अवसर पर मंडल कोषाध्यक्ष विजय मिश्र, शुभ्रांशु तिवारी, एसएस सिंह, गोविंद यादव, बीबी सिंह, शशिकांत, रानी श्रीवास्तव आदि मौजूद रहीं।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply