Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

शिक्षामित्र के पति ने प्रधानाध्यापक को पीटा


शिक्षामित्र के पति ने प्रधानाध्यापक को पीटा

दिव्यांग प्रधानाध्यापक ने गिरेबान पकड़कर घसीटने का लगाया आरोप

दीक्षा कोर्स-01 से 41 तक की Links जारी, Join करे!

एटा। थाना सकीट क्षेत्र के गांव कवार स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र के पति ने दिव्यांग प्रधानाध्यापक को सोमवार सुबह पीट दिया। प्रधानाध्यापक का आरोप है कि उन्हें गिरेबान पकड़कर घसीटा गया। इससे उनके कपड़े तक फट गए। दिव्यांग होने की वजह से वह अपना बचाव नहीं कर सके। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

प्रधानाध्यापक ने बताया कि दिसंबर माह के पहले सप्ताह में विभागीय टीम ने विद्यालय का निरीक्षण किया था। शिक्षामित्र अंजली अनुपस्थित पाईं गईं। उनका एक सप्ताह का मानदेय विभाग की ओर से काटा गया। सोमवार को विद्यालय में निपुण परीक्षा होनी थी। इसके लिए शिक्षामित्र को कॉल करके बुलाया। आरोप है कि इसी बात से खफा शिक्षामित्र का पति यतेंद्र सिंह आया और आते ही अभद्रता करते हुए पिटाई कर दी।

इतना ही नहीं गिरेबान पकड़कर विद्यालय के बाहर तक घसीटते हुए ले गया। इसकी वजह से कपड़े फट गए। आरोप है कि यतेंद्र सिंह का ससुर पूर्व प्रधान रहा है और यह लोग काफी दबंग हैं। धमकी दी गई हैं, जिसकी वजह से भयभीत हूं। प्रधानाध्यापक ने विद्यालय परिसर में मारपीट करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कराया है।

पिटाई के बाद फटे कपड़ों में शिकायत करने थाने पहुंचे प्रधानाध्यापक

वहीं, शिक्षामित्र का आरोप है कि शुक्रवार को न पहुंचने पर प्रधानाध्यापक द्वारा कॉल करके अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। इसे लेकर पति विद्यालय गए थे। प्रधानाध्यापक ने उनसे भी अभद्रता की। जिस पर दोनों में प्रधानाध्यापक की ओर से तहरीर झगड़ा हुआ है। प्रभारी थानाध्यक्ष मिल गई है। मुकदमा दर्ज कर रूपेश कुमार ने बताया कि कार्रवाई की जाएगी।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version