शिक्षामित्रों के सामूहिक अवकाश के चलते बंद रहे 23 स्कूल

श्रावस्ती। शिक्षामित्रों के सामूहिक अवकाश लेने के चलते सोमवार को जिले में 23 स्कूल बंद रहे। कई स्कूल अनुदेशकों के भरोसे खुले। जिले में 23 शिक्षक विहीन तो 229 एकल शिक्षक विद्यालय हैं। शिक्षामित्रों का महासम्मेलन सोमवार को लखनऊ में आयोजित हुआ।

इसके चलते वे सामूहिक अवकाश पर रहे। इसकी वजह से लगभग 23 शिक्षक विहीन स्कूल बंद रहे। इनमें 15 प्राथमिक और आठ उच्च प्राथमिक विद्यालय शामिल रहे। जिले में 173 प्राथमिक, 50 उच्च प्राथमिक व छह कंपोजिट विद्यालय हैं। जिनमें एकल शिक्षक की तैनाती है। यहां भी शिक्षामित्रों की अनुपस्थिति का असर पड़ा। जिले में शिक्षण कार्य पहले से ही प्रभावित है। शिक्षकों के गैर जनपद स्थानांतरण के बाद शिक्षकों की कमी है। शिक्षण व्यवस्था अनुदेशक व शिक्षामित्रों के सहारे है। 252 स्कूलों में केवल औपचारिकता मात्र शिक्षक हैं। शिक्षामित्र सीएल लेकर अवकाश पर थे। उनके स्थान पर शिक्षकों ने कार्य किया। कोई स्कूल बंद नहीं हुआ।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply