अवैतनिक अवकाश के सहारे गायब सभी शिक्षामित्रों ने नहीं दिया नोटिस का जवाब
Prerna DBT App New Version 1.0.0.46 Download या अपडेट करने के लिए Click करे!
लखनऊ। लंबे समय से अवैतनिक अवकाश लेकर बच्चों की पढ़ाई प्रभावित कर रहे 270 शिक्षामित्रों में 100 ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों के नोटिस का जवाब दिया है। अभी 170 शिक्षामित्रों का जवाब आना बाकी है। जवाब देने वालों ने अपने स्वास्थ्य को कारण बताया है।
हालांकि, प्रमाण के तौर सीएमओ की ओर से जारी स्वास्थ्य प्रमाणपत्र नहीं लगाया है। इस बारे में लखनऊ मंडल के एडी बेसिक श्याम किशोर तिवारी का कहना है कि जिन शिक्षामित्रों की छुट्टी का ठोस कारण नहीं है उनकी सेवाएं समाप्त होंगी। बता दें, अवैतनिक अवकाश लेकर 50 हजार बच्चों की पढ़ाई प्रभावित कर रहे 270 शिक्षामित्र, शीर्षक से अमर उजाला ने खबर का प्रकाशन बीती 15 जनवरी को किया था।