शिक्षामित्रों ने की 40 हजार मानदेय देने की मांग
दीक्षा प्रशिक्षण कोर्स-16, 17, & 18 की Links, Join करे!
प्रयागराज:उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा। शिक्षामित्रों को 62 वर्ष आयु तक स्थायी कर उनको पूरे 12 महीने 40 हजार रुपये वेतनमान निर्धारित करने, महिला शिक्षामित्रों को उनकी ससुराल के निकट के विद्यालय में स्थानांतरित करने एवं पुरूष शिक्षामित्रों को मूल विद्यालय में वापसी के लिए एक अवसर और देने की मांग की।
शिक्षामित्रों को शिक्षकों की तरह बीमा योजना से लाभान्वित करने व मेडिकल अवकाश की सुविधा देने, शिक्षामित्रों के आकस्मिक अवकाशों को शिक्षकों की तरह एक जनवरी से 31 दिसम्बर तक मान्य करने की भी मांग की। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष वसीम अहमद, जनार्दन पांडेय, सुरेन्द्र पांडेय, सरोज कुमार यादव आदि रहे।
आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप में भी जुड़ सकते हैं। https://chat.whatsapp.com/KTl1XypcJpJJILA7Yu6rYs
टेलीग्राम ग्रुप: https://t.me/nipunbharat