UncategorizedUPTET/CTET

Statements of Leaders on UPTET PAPER Leak matter // छोटी मछलियों पर कार्रवाई से काम नहीं चलेगा-वरुण गांधी, परीक्षार्थियों को 05-05 हजार का मुवावजा दे सरकार- सपा, बिना मिलीभगत पेपर लीक संभव नहीं-आप


छोटी मछलियों पर कार्रवाई से काम नहीं चलेगा-वरुण गांधी

पीलीभीत:- यूपी टीईटी का पर्चा लीक होने के मामले में सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट किया है। सांसद ने यह लिखा कि यह युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है छोटी मछलियों पर कार्रवाई से काम नहीं चलेगा रसूखदारों पर शिकंजा कसा जाए और गांधी निरस्त होने के बाद सोमवार को सुबह ट्वीट किया।

परीक्षार्थियों को 05-05 हजार का मुवावजा दे सरकार- सपा

समाजवादी के फ्रंटल संगठन ने शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपी टीईटी परीक्षा का पर्चा लीक होने और इसे रद्द किए जाने के लिए प्रदेश सरकार को दोषी ठहराया है। राज्यपाल को सोमवार को इस संबंध में एक ज्ञापन दिया गया और आने-जाने में हुई आर्थिक छति पर सभी अभ्यर्थियों को पांच-पांच हजार रुपए का मुआवजा दिया जाए।

बिना मिलीभगत पेपर लीक संभव नहीं-आप

आम आदमी पार्टी ने कहा है कि यूपी टीईटी की परीक्षा में जिस प्रकार से बड़े स्तर पर पत्र लीक हुआ है उससे साफ है कि बिना अफसरों की मिलीभगत के यह नहीं हो सकता। आप की छात्र एवं युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे ने कहा कि भाजपा सरकार नहीं चाहती कि शिक्षक भर्ती हो।

अयोध्या में 3 टीईटी सॉल्वर जेल भेजे गए

यूपीटीईटी की परीक्षा अयोध्या उत्तर प्रदेश में देते हुए सीन सॉल्वर आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया तीनों साल बड़ों को एसटीएफ ने रविवार को आयोजित हुई प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र से पकड़ा था 51 केंद्रों पर रविवार को यूपीटीईटी परीक्षा होनी थी।


Related Articles

Leave a Reply

Check Also
Close
Back to top button