विद्यालय निरीक्षण में सोते मिले शिक्षामित्र

मिर्जापुर:- बीडीओ कुलदीप कुमार ने शुक्रवार को विकास खंड के महुगढ़ गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय का दोपहर बारह बजे के करीब औचक निरीक्षण पर पहुंचे । इस दौरान विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र मोहम्मद रजा कुर्सी पर सोते हुए मिले बीडीओ ने शिक्षामित्र को नींद से जगाने के बाद कड़ी फटकार लगाई । वहीं कंपोजिट विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक बगैर अवकाश के गायब रहे ।

बीडीओ ने उपस्थिति पंजिका पर प्रभारी प्रधानाध्यापक सूर्य प्रताप सिंह को अनुपस्थित कर शासन को रिपोर्ट भेज दिए । बीडीओ ने बच्चों की उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किए तो पता चला कि 94 बच्चों की उपस्थित दर्ज की गई थी बच्चों की गणना कराने पर 49 बच्चे उपस्थित मिले ।

बिना बच्चों के आए इतनी संख्या बच्चों को उपस्थित दिखाने पर बीडीओ ने विद्यालय की शिक्षामित्र ललिता देवी और मोहम्मद रजा से सवाल जवाब किए । बीडीओ ने किचन में पहुंच करमध्यान्ह भोजन का जायजा लिए तो मीनू के अनुसार तहरी बनाई गई थी , लेकिन उसमें सोयाबीन और आलू नहीं डाला गया था । मध्यान्ह भोजन मीनू के अनुसार बनाए जाने का निर्देश शिक्षामित्रों को दिए । लापरवाही पर कार्रवाई को चेताया ।


Leave a Reply