Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

बिना मानदेय जून महीने में सेवा से पीछे हट सकते हैं शिक्षामित्र-अनुदेशक?


बिना मानदेय जून महीने में सेवा से पीछे हट सकते हैं शिक्षामित्र- अनुदेशक ?

सिद्धार्थनगर:- बेसिक शिक्षा विभाग में पहली बार जून माह mahine में खुल रहे परिषदीय विद्यालयों में 2646 अनुदेशक – शिक्षामित्र बिन मानदेय पढ़ाने को मजबूर होंगे । अनुदेशकों व शिक्षा मित्रों की 31 मई को सेवा समाप्त होने पर विभाग ने फिर से नवीनीकरण करा लिया है , बावजूद जून माह में विद्यालय खुलने के बाद सेवा के मानदेय पर कोई विचार नहीं हो सका है । जबकि जिले भर में 15 फीसदी विद्यालय इन्हीं के भरोसे संचालित हैं । 16 से 30 जून तक का मानदेय न मिलने पर अनुदेशक व शिक्षा मित्र सेवा देने से पीछे हट सकते हैं । दरअसल , बेसिक शिक्षा विभाग में जिले के अंदर 270 अनुदेशक व 2576 शिक्षामित्र संविदा पर सेवारत हैं । शासन इन्हें कांट्रैक्ट पर रखते हुए जुलाई से मई माह का मानदेय देता है । इसके बाद इन्हीं की सेवाओं का विस्तार कर जुलाई माह में फिर से विद्यालयों पर सेवाएं ली जाती हैं , लेकिन पहली बार 16 जून से परिषदीय विद्यालयों को संचालित करने का शासन का आदेश है ।

विभाग ने अनुदेशकों का नवीनीकरण करा लिया है , जबकि शिक्षामित्रों को आटो रीनिवल हो गया है । इनकी सेवा विस्तार हो जाने के बाद 16 जून से विद्यालयों पर सेवा लेने की तैयारी है । जबकि जून माह के सेवा अवधि के मानदेय देने पर कोई विचार नहीं किया गया है । विभाग में चर्चा है कि सेवा अवधि का मानदेय न मिलने पर अनुदेशक व शिक्षामित्र विद्यालय में पढ़ाने से दूरी बना सकते हैं । इतना ही नहीं जिले भर में 15 फीसदी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय भी इन्हीं के भरोसे संचालित होते हैं , ऐसे में इन कर्मियों के विद्यालय से दूरी बनाने पर विद्यालय की गतिविधियां प्रभावित होंगी ।

विद्यालयों में प्रभावित होगी पढ़ाई-

परिषदीय विभाग ने सभी विद्यालयों में अनुदेशकों व शिक्षामित्रों की तैनाती कर रखी है । लगभग सभी विद्यालयों पर शिक्षकों के साथ इन्हें पढ़ाने के लिए रखा गया है । जिन विद्यालयों पर शिक्षक लगातार गायब रहते हैं , उन्हें संचालित करने का जिम्मा इन्हीं के भरोसे है । ऐसे में शिक्षामित्रों व अनुदेशकों द्वारा जून माह में विद्यालयों से दूरी बना लेने पर कई विद्यालयों में पढ़ाई प्रभावित हो जाएगी ।

पांच का सेवा विस्तार नहीं, एक ने छोड़ी नौकरी

जिले भर में 276 अनुदेशक है । जिसमें से एक अनुदेशक का माध्यमिक शिक्षा विभाग में शिक्षक पद पर चयन हो जाने से नौकरी से छोड़ दी है , जबकि पांच अनुदेशकों के सेवा विस्तार पर लगातार गायब रहने से बीईओ की आपत्ति रही है ।

इनसे स्पष्टीकरण मांगा गया तो इन लोगों ने कोई जवाब नहीं दिया । ऐसे में पांचों अनुदेशकों के सेवा विस्तार पर विचार नहीं हो सका है ।

“अनुदेशक – शिक्षामित्र संविदा पर कार्यरत हैं । अनुदेशकों का सेवा नवीनीकरण करा लिया गया है । शासनादेश में जुलाई से मई माह तक मानदेय देने का निर्देश है । इस बार 16 जून से विद्यालय संचालित होने जा रहे हैं । इनके मानदेय पर शासन को निर्णय लेना है।” -सुभाष शुक्ला , डीसी ट्रेनिंग


Exit mobile version