बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

270 शिक्षामित्र प्रभावित कर रहे 50 हजार बच्चों की पढ़ाई, महीनों से है नदारद


270 शिक्षामित्र प्रभावित कर रहे 50 हजार बच्चों की पढ़ाई

महीनों से नदारद हैं लखनऊ मंडल के ये शिक्षामित्र

लखनऊ। प्राथमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षामित्र लंबे समय तक अवैतनिक अवकाश लेकर बच्चों की पढ़ाई प्रभावित कर रहे हैं।

लखनऊ सहित हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर, उन्नाव, रायबरेली सभी जगह एक जैसी स्थिति है। । इस संबंध में प्रधानाध्यापकों की ओर से विभाग में शिकायतें भी हुईं, लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकला। इसका सीधा असर विद्यालय की व्यवस्था पर पड़ रहा है।

पूरे मंडल में करीब 12 हजार शिक्षामित्र हैं। इसमें 270 लंबे समय से अवकाश पर हैं। प्रधानाध्यापकों का कहना है कि लंबे समय तक अवैतनिक अवकाश पर रहने वाले शिक्षामित्र दूसरे कामों में लगे हैं।

इनका मानना है कि किसी तरह से नौकरी चलती रहे, ताकि आगे सरकार उनके लिए कोई बेहतर विकल्प निकाले या फिर मानदेय में बढ़ोतरी करे तो उसका लाभ उन्हें मिल सके। मौजूदा समय में उन्हें जो मानदेय मिलता है, उससे ज्यादा वह दूसरे काम करके कमा लेते हैं, लेकिन इसमें करीब 50 हजार बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है।

इतने शिक्षामित्र कई महीनों से अवकाश पर

लखनऊ- 42, हरदोई- 71, रायबरेली-36, सीतापुर-45, उन्नाव 28, लखीमपुर खीरी 48

मंडल के सभी जनपदों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों से स्कूल व शिक्षामित्रों के नाम से सूची मांगी गई है, जो शिक्षामित्र इस तरह से बार-बार अवकाश ले रहे हैं उनकी सेवा समाप्त की जाएगी।” श्याम किशोर तिवारी, एडी बेसिक लखनऊ मंडल


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button