बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

प्राथमिक विद्यालय में महिला शिक्षकों के बीच जमकर मारपीट, दो बच्चे भी घायल, बीएसए ने किया तबादला


प्राथमिक विद्यालय में महिला शिक्षकों के बीच जमकर मारपीट, दो बच्चे भी घायल, बीएसए ने किया तबादला

प्रयागराज । मऊआइमा ब्लाक के सुलतानपुर खास प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका एवं सहायक शिक्षिका के बीच जमकर मारपीट हो गई। दोनों के बीच जमकर लात घूंसे चले और एक दूसरे का बाल पकड़कर मारपीट हुई। घटना का बच्चों ने वीडियो भी बना लिया। मारपीट के दौरान बीच बचाव कर रहे दो बच्चे भी घायल हो गए। घटना को बीएसए ने गंभीरता से लेते हुए दोनों शिक्षिकाओं का स्थानांतरण दूसरे विकास खंड में करते हुए अगले आदेश तक वेतन पर रोक लगा दी है। इस घटना पूरे इलाके चर्चा का विषय बनी हुई है।

सात फरवरी मंगलवार को प्रधानाध्यापिका कामिनी गौड़ एंव सहायक शिक्षिका प्रियंका श्रीवास्तव बीच मामूली कहासुनी के चलते जमकर मारपीट एवं लात घूंसे चले। आरोप है कि प्रधानाधापिका कामिनी गौड़ के कहने पर कुछ बच्चे घटना का वीडियो बना रहे थे। इससे आक्रोशित होकर प्रियंका श्रीवास्तव बच्चों से ही भिड़ गईं और उनसे मारपीट करने लगीं। इस दौरान कई बच्चे इकट्ठा हो गए और प्रियंका को जमीन पर गिराकर पीटने लगे। इससे शिक्षिका के कपड़े भी फट गए। आरोप है कि प्रधानाध्यापिका के कहने पर बच्चे प्रियंका से भिड़े थे। विद्यालय पर चल रहे तमाशे को देखने के लिए काफी भीड़ जमा हो गई।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button