पूरे प्रदेश में एक साथ आयोजित होंगी शिक्षक संकुल बैठकें

लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए चल रहे निपुण भारत मिशन के तहत कक्षा और उम्र के अनुसार तय लक्ष्य हासिल करना है। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत शिक्षक संकुल द्वारा जुलाई 2023 तक अपने विद्यालयों को निपुण विद्यालय बनाना है इसके लिए प्रत्येक माह शिक्षक संकुल बैठकों का आयोजन भी किया जा रहा है। ताकि शिक्षकों को बताया जा सके कि शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार कैसे किया जाए।

उक्त परिप्रेक्ष्य में निम्नलिखित नए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं-

  1. शिक्षक संकुल बैठकों के प्रभावी संचालन हेतु फरवरी माह से सम्पूर्ण प्रदेश में शिक्षक संकुल बैठकें प्रत्येक माह के तृतीय मंगलवार को दोपहर 3-5 बजे आयोजित की जायेंगी।
  2. शिक्षक संकुल बैठकों के आयोजन हेतु माह फरवरी 2023 तक का संशोधित एजेण्डा भेजा गया है। इस एजेण्डा का पालन करते हुए शिक्षक संकुल बैठकों का गुणवत्तापूर्वक आयोजन सुनिश्चित करना होगा। 3. प्रत्येक शिक्षक संकुल द्वारा बैठक के लिए निर्धारित डीसीएफ भरा जाना और बैठक के फोटोग्राफ्स अपलोड किया जाना

अनिवार्य है। डीसीएफ नहीं भरे जाने एवं फोटो अपलोड नहीं किये जाने की स्थिति में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी / खण्ड

शिक्षा अधिकारी द्वारा समीक्षा करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

  1. शिक्षक संकुल के विद्यालयों से संबंधित जानकारियां प्राप्त करने हेतु राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा एक नया डीसीएफ प्रेरणा ऐप पर अपलोड किया गया है। समस्त शिक्षक संकुल अपने विद्यालय से संबंधित विशिष्ट सूचनायें संलग्न प्रारूप पर दिनांक 20 फरवरी 2023 तक उपलब्ध कराएंगे। यह नया डीसीएफ सभी शिक्षक संकुल द्वारा केवल एक बार भरा जायेगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, एआरपी एवं शिक्षक संकुल को निर्देशों का अनुपालन अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए गए हैं।

अपने विद्यालयों को जुलाई 2023 तक निपुण बनाने के क्रम में शिक्षक संकुल द्वारा प्रभावी प्रदर्शन किए जाने के संबन्ध में निर्देश जारी

फ़रवरी माह से सम्पूर्ण प्रदेश में शिक्षक संकुल बैठकें प्रत्येक माह के तृतीय मंगलवार को दोपहर 3-5 बजे तक होंगी आयोजित

आप अवगत हैं कि जनपदों में न्याय पंचायत स्तर पर ‘शिक्षक संकुल’ गठन के निर्देश दिये गये हैं। तत्क्रम में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत शिक्षक संकुल द्वारा जुलाई, 2023 तक अपने विद्यालयों को “निपुण विद्यालय” बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

उक्त परिप्रेक्ष्य में निम्नलिखित निर्देश दिया जा रहे हैं

  1. शिक्षक संकुल बैठकों के प्रभावी संचालन हेतु फ़रवरी माह से सम्पूर्ण प्रदेश में शिक्षक संकुल बैठकें प्रत्येक माह के तृतीय मंगलवार को दोपहर 3-5 बजे आयोजित की जायेंगी।
  1. शिक्षक संकुल बैठकों के आयोजन हेतु माह फरवरी, 2023 तक का संशोधित एजेण्डा संलग्न कर प्रेषित किया जा रहा है | इस एजेण्डा का पालन करते हुए शिक्षक संकुल बैठकों का गुणवत्तापूर्वक आयोजन सुनिश्चित करें ।
  2. प्रत्येक शिक्षक संकुल द्वारा बैठक के लिए निर्धारित DCF भरा जाना और बैठक के फोटोग्राफ्स अपलोड किया जाना अनिवार्य है। DCF नहीं भरे जाने एवं फोटो अपलोड नहीं किये जाने की स्थिति में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी / खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा समीक्षा करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जाये ।
  3. शिक्षक संकुल के विद्यालयों से संबंधित जानकारियां प्राप्त करने हेतु राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा एक नया DCF प्रेरणा app पर अपलोड किया गया है। समस्त शिक्षक संकुल से अनुरोध है कि अपने विद्यालय से संबंधित विशिष्ट सूचनायें संलग्न प्रारूप पर दिनांक 20 फरवरी, 2023 में उपलब्ध करना सुनिश्चित करें। यह नया DCF सभी शिक्षक संकुल द्वारा केवल एक बार भरा जायेगा।

अतः समस्त BSA, BEO, ARP एवं शिक्षक संकुल से अनुरोध है कि उक्त निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुये अपने जनपद के समस्त शिक्षक संकुल को प्रभावी प्रदर्शन करने हेतु अपने स्तर से निर्देशित करना सुनिश्चित करें, जिससे कि शिक्षक संकुल विद्यालयों को जुलाई, 2023 तक निपुण विद्यालय बनाने का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।

आज्ञा से

महानिदेशक

स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply