Teachers Recruitment (शिक्षक भर्ती)

शिक्षक भर्ती के संशोधित रिजल्ट को शासन की हरी झंडी, परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने मांगी थी अनुमति


शिक्षक भर्ती के संशोधित रिजल्ट को शासन की हरी झंडी, परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने मांगी थी अनुमति

प्रयागराज । सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापकों के 1504 और प्रधानाध्यापकों के 390 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का संशोधित परिणाम जारी करने की अनुमति शासन ने दे दी है । परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने एक अगस्त को पत्र लिखकर पूर्व में 15 नवंबर 2021 को घोषित परीक्षाफल निरस्त करने की अनुमति मांगी थी ताकि संशोधित परिणाम जारी किया जा सके ।

मामले में प्रमुख सचिव शासन दीपक कुमार ने मंगलवार को 15 नवंबर का परिणाम निरस्त करने की अनुमति देने संबंधी आदेश जारी कर दिया । इस मामले में बुधवार को हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है । परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के सूत्रों की मानें तो एनआईसी के सहयोग से चार से पांच दिन में संशोधित परिणाम जारी हो जाएगा । हाईकोर्ट के आदेश पर शासन ने 12 अप्रैल को एक समिति का गठन करते हुए अभ्यर्थियों की आपत्तियों की जांच कराई थी । अभ्यर्थियों ने परीक्षा में फेल करने या कम नंबर मिलने की शिकायत की थी । 571 शिकायतों के मिलान में 132 सही पाई गई थी । शासन ने आठ जून को संपूर्ण परिणाम का दोबारा मूल्यांकन कराते हुए संशोधित परीक्षाफल घोषित करने के आदेश दिए थे ।15 नवंबर को घोषित परिणाम में सहायक अध्यापक के लिए 2,71,066 अभ्यर्थियों में से 45,257 ( 16.69 % ) और प्रधानाध्यापक के 14,928 में से 1,722 ( 11.53 % ) अभ्यर्थी सफल घोषित हुए थे ।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button