शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन को मिल सकती है मंजूरी
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी की अध्यक्षता में आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में होंगे कई अहम फैसले बैठक आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को सुबह 11 बजे लोकभवन में कैबिनेट की बैठक होगी। कैबिनेट बैठक में शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन और बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण बनाने की मंजूरी मिल सकती है।
कैबिनेट में दो दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर चर्चा की संभावना है। बैठक में पर्यटन विभाग के पर्यटक आवास गृहों को पीपीपी मॉडल पर देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है। फार्मास्युटिकल नीति व सौर ऊर्जा नीति में बदलाव से जुड़े प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है। अयोध्या को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने के लिए भी सहूलियतों का एलान हो सकता है।
मौजूदा वित्तीय वर्ष में धान खरीद, सीएजी रिपोर्ट को विधानमंडल में पेश करने के प्रस्ताव पर चर्चा हो सकती है। पिछले विधानमंडल सत्र के बाद जारी अध्यादेशों के स्थान पर नए विधेयक के मसौदे को भी मंजूरी दी जा सकती है। कैबिनेट में ऊर्जा, जलशक्ति, लोक निर्माण, उच्च शिक्षा और कृषि सहित अन्य विभागों के प्रस्ताव भी आ सकते हैं। लोक निर्माण विभाग की सड़कों से संबंधित कई प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है।