Uncategorized

यूपी : 25 अक्तूबर को होगा सात मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण, सिद्धार्थनगर से प्रधानमंत्री करेंगे लोकार्पण


लखनऊ: सूबे के नवनिर्मित सात मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण 25 अक्तूबर को होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिद्धार्थ नगर पहुंचेंगे। वह वहां के नवनिर्मित माधव प्रसाद त्रिपाठी राज्य स्वायत्तशासी मेडिकल का लोकार्पण करेंगे। यहीं से छह अन्य मेडिकल कॉलेजों का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे।भगवान बुद्ध की धरती सिद्धार्थ नगर में आ रहे प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौका मुआयना करने के बाद अधिकारियों को हर स्तर पर तैयार रहने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेशवासियों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। राज्य के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोला जा रहा है।इसी के तहत सिद्धार्थनगर के नवनिर्मित माधव प्रसाद त्रिपाठी राज्य स्वायत्तशासी मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस मेडिकल कॉलेज का निर्माण प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत हुआ है। इसी तरह देवरिया, एटा, हरदोई, गाजीपुर, मिर्जापुर व प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज का भी प्रधानमंत्री वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। इन सभी मेडिकल कॉलेजों में इसी सत्र से नीट के जरिए एमबीबीएस की 100-100 सीटों पर प्रवेश प्रक्त्रिस्या शुरू की जाएगी।

गोरखपुर एम्स का उद्घाटन अगले माह

सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर- बस्ती मंडल में मेडिकल कॉलेज के नाम पर एकमात्र गोरखपुर का बीआरडी मेडिकल कॉलेज था। अब गोरखपुर में एम्स भी बनकर तैयार है। अगले एक से डेढ़ माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका भी उद्घाटन करेंगे।

मेडिकल कॉलेजों के मामले में बना रिकार्ड

देश की 44 योजनाओं में पहला स्थान हासिल करने के बाद अब योगी सरकार मेडिकल कॉलेजों के मामले में भी नंबर वन बन रही है। यूपी देश का पहला ऐसा राज्य होगा जहां एक साथ सात राज्य स्वायत्तशासी मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण होने का रहा है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button