बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

शिक्षकों की सर्विस बुक बनाने में लापरवाही का आरोप, सभी शिक्षक संगठन आये एक मंच पर


मरदह (गाजीपुर):- शिक्षकों के साथ हो रहे शोषण व उत्पीड़न को लेकर सभी शिक्षक संगठन एक मंच पर आ गए हैं। प्राथमिक विद्यालय दुर्खुशी विगत दिनों शिक्षक संगठनों की एक आवश्यक बैठक की गई। जहां मरदह ब्लाक के शिक्षकों की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। वर्तमान समय में शिक्षकों की महत्वपूर्ण समस्या आयकर आगणन, नवनियुक्त शिक्षकों की सेवा पुस्तिका तैयार करना, बकाया एरियर भुगतान,चयन वेतनमान आदि पर विस्तृत चर्चा की गई।

ब्लॉक के नवनियुक्त शिक्षकों की सर्विस बुक एक वर्ष पूर्व से लंबित है। इसके लंबित होने की वजह बीआरसी कार्यालय मरदह की है। शिक्षकों का वेतन भुगतान बिना सर्विस बुक बनाए ही नियम विरुद्ध हो रहा है। सर्विस बुक बनाने में खेल किया जा रहा है। जो शिक्षक हितों के खिलाफ है।

इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ मरदह के अध्यक्ष आनंद प्रकाश यादव, महेंद्र नाथ यादव,जगदीश हरिजन, जैनुल बशर,सुरेंद्र राम, बृजेश यादव, धनंजय सिंह, राजेश गुप्ता, जगदीश नारायण चतुर्वेदी, वेद प्रकाश पांडेय, कुनेश्वर यादव आदि मौजूद रहे।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button