बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

कंपोजिट विद्यालय में दिव्यांगों के लिए बनेगा अलग शौचालय


कंपोजिट विद्यालय में दिव्यांगों के लिए बनेगा अलग शौचालय

चार विद्यालयों में निर्माण को मंजूरी, जल्दी अन्य में भी शुरू होगा काम

श्रावस्ती। परिषद के कंपोजिट विद्यालयों में जल्द ही दिव्यांगों के लिए अलग शौचालय निर्मित होंगे। पहले चरण में चार विद्यालयों में इसके निर्माण की प्रक्रिया को शुरू करने की मंजूरी मिली है। दिव्यांग बच्चों को सामान्य शौचालय का उपयोग करने में दिक्कत होती थी। इसके दृष्टिगत ही डीएम नेहा प्रकाश के निर्देश पर जल्दी अन्य कंपोजिट विद्यालयों में भी दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए अलग शौचालय बनेंगे।

योजना के पहले चरण में प्राथमिक विद्यालय बरावा हरगुन, प्राथमिक विद्यालय अडाई, कंपोजिट विद्यालय अकारा व कंपोजिट विद्यालय भिठिया चिचड़ी में एक- एक शौचालय बनाने को मंजूरी मिली है। इसके लिए प्रति शौचालय 1.33 लाख रुपये मिलेंगे। इसके साथ ही कंपोजिट विद्यालय नकहा व बैरागी जोत की बाउंड्रीवाल बनाने का कार्य भी जल्दी पूरा होगा।

डीएम ने बताया कि दिव्यांगों बच्चों को सामान्य शौचालय का प्रयोग करने में होने वाली परेशानी को देखते हुए अलग शौचालय के निर्माण के लिए कहा गया है। बैठक में सीडीओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button