कक्षा दो की छात्राओं के अपहरण की कोशिश पर फैली सनसनी

बरेली;- भोजीपुरा ब्लाक के मॉडल प्राइमरी स्कूल अभयपुर में बुधवार सुबह छात्राओं के अपहरण की कोशिश पर बवाल मच गया।प्रधानाध्यापक की सूचना पर थाना पुलिस स्कूल में पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।प्रधानाध्यापक मधुरेश दीक्षित ने बताया कि स्कूल सुबह आठ बजे से शुरू होता है। हम लोग 7:30 बजे तक स्कूल में आ जाते हैं।

प्रार्थना के बाद पता चला कि कक्षा दो की तीन छात्राएं रो रही हैं। उन्हें बुखार भी आ गया है। पूछताछ पर छात्राओं ने बताया कि वह लोग सुबह स्कूल के बाहर खड़े हुए थे। तभी एक वैन आई। उसमें कुछ बच्चे बैठे हुए थे। वैन के ड्राइवर ने हम लोगों को जबरन खींचने की कोशिश की। हम लोग चिल्लाए तो पास में खड़ी एक महिला ने आकर विरोध जताया। इस पर वैन वाला हमें छोड़ कर भाग गया। प्रधानाध्यापक ने 112 नंबर पर कॉल कर सूचना दी। बहरहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।


Leave a Reply