Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी वरिष्ठता आदेश, देखें


कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी वरिष्ठता आदेश, देखें

सचिव उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के पत्रांक / बै०शि०प०/ 29121-99 / 2023-24 दिनांक 15.10.2023 के द्वारा उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित जूनियर बेसिक विद्यालयों मैं कार्यरत सहायक शिक्षक / शिक्षिक की पदोन्नति के सम्बन्ध में जनपद की वरिष्ठता सूची जनपद / ब्लाक मुख्यालय पर प्रकाशित किये जाने के उपरान्त पोर्टल पर अपलोड की गयी जो आपको संलग्न कर इसे निर्देश के साथ प्रेषित है कि आप अपने-अपने विकास खण्ड में कार्यरत शिक्षक / शिक्षिकाओं का डाटा निम्न बिन्दुओं पर भली भांति जाँचकर वरिष्ठता सूची संशोधन के साक्ष्यों सहित उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

  1. सीधी भर्ती के अन्तर्गत जनपद में नियुक्त शिक्षक / शिक्षिका मौलिक नियुक्ति तिथि (नियुक्ति पत्र
    निर्गत तिथि) अंकित की जायेगी।
  2. मृतक आश्रित के रूप में नियुक्त शिक्षक / शिक्षिका की मौलिक नियुक्ति तिथि उसके द्वारा प्रशिक्षण उत्तीर्ण करने की तिथि अंकित की जायेगी।
  3. अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण में जनपद में आये शिक्षक / शिक्षिकाओं की मौलिक नियुक्ति तिथि सचिव उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के स्थानान्तरण आदेश का दिनांक अंकित किया जायेगा।
  4. अन्तर्जपदीय स्थानान्तरण के अन्तर्गत सन 2023-24 में जनपद मे आये शिक्षक / शिक्षिकाओं की मौलिक नियुक्ति तिथि सचिव उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागाराज के स्थानान्तरण आदेश का
    दिनांक अंकित किया जायेगा।
  5. 68500 एम0आर0सी0 के अन्तर्गत जनपद मे आये शिक्षक / शिक्षिका की मौलिक नियुक्ति तिथि उनके पूर्व जनपद में निर्गत नियुक्ति आदेश का दिनांक अंकित किया जायेगा।

6 पूर्व मै तैयार की गयी ज्येष्ठता सूची को शिक्षक/शिक्षिकाओं/ अन्तर्जपदीय स्थानान्तरण के फलस्वरूप कार्यमुक्त शिक्षकों को नाम वरिष्ठता सूची से हटा दिया जायें।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version