आठ बार तिथि घोषित फिर भी बेसिक शिक्षकों की ज्येष्ठता सूची अपलोड नहीं, अल्टीमेटम जारी, इन जिलों के बीएसए को भेजा गया पत्र

Prerna DBT App Download या अपडेट करने के लिए Click करे! 

प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों की पदोन्नति न हुई, बीरबल की खिचड़ी हो गई जो न जाने कब पकेगी..। एक नहीं, दो नहीं, आठ बार से अनन्तिम ज्येष्ठता सूची को लेकर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करने और प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण किए जाने की तिथियां घोषित की गई लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने तय तिथि पर आपत्तियों का निस्तारण नहीं किया। नतीजा, अब नौंवी बार आपत्तियों के निस्तारण की तिथि तीन मई घोषित की गई है।

अधिकारियों की लापरवाही पर अब विभाग ने 75 में से 44 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को कड़ा पत्र जारी किया है। चिन्हित जिलों के बीएसए को भेजे पत्र में कहा गया है कि शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा अपलोड की गई अनन्तिम ज्येष्ठता सूची को लेकर 28 अप्रैल तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कराने के निर्देश दिए गए थे। तय तिथि तक प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण नहीं किया गया है जो घोर आपत्तिजनक है।

पूर्व में इन तिथियों तक होना था निस्तारण

  • पहले 20 फरवरी तक
  • फिर 27 फरवरी तक
  • फिर 6 मार्च तक
  • फिर 13 मार्च तक
  • फिर 16 मार्च तक
  • इसके बाद 21 मार्च तक
  • फिर 4 अप्रैल तक
  • फिर 28 अप्रैल तक
  • अब 3 मई 2023 तक

इन जिलों के बीएसए को भेजा गया पत्र

अलीगढ़, अमरोहा, औरैया, अयोध्या, बदायूँ, बागपत, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बाराबंकी, बस्ती, बिजनौर, बुलन्दशहर, चित्रकूट देवरिया, इटावा, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, गोण्डा, हापुड़, हाथरस, जौनपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुरनगर, कौशाम्बी, कुशीनगर, लखीमपुरखीरी, लखनऊ, महराजगंज, मैनपुरी, मथुरा, मऊ, मुरादाबाद, पीलीभीत, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली रामपुर, संतकबीरनगर, भदोही, शाहजहाँपुर, सिद्धार्थनगर, वाराणसी ।

“अंतरजनपदीय स्थानांतरण तिथि से वरिष्ठता बनाई गई है यह सही है, लेकिन एक ही तिथि को स्थानांतरित शिक्षकों की लेंथ ऑफ सर्विस का ध्यान नहीं रखा गया है, इसे मौलिक नियुक्ति के आधार पर सूचीबद्ध किया जाना चाहिए। अलग-अलग भर्ती होने के चलते एक साथ शिक्षकों की वरिष्ठता तय करने में गुणांक भी बाधा बन रहा है। -आशुतोष मिश्र, प्रांतीय महामंत्री, प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन –

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply