शिक्षकों की वरिष्ठता सूची अंततः जारी
फरवरी में शुरू हुआ था सूची बनाने का काम,
12 बार बढ़ी तिथि, पांच लाख शिक्षक शामिल
लखनऊ:-बीते पांच महीने की भारी जद्दोजहद के बाद उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद अब जाकर बेसिक शिक्षकों की ज्येष्ठता सूची तैयार कर सका है।
परिषद ने इस बार बकायदा यह दावा करते हुए ज्येष्ठता सूची को जारी किया है कि इसमें कोई त्रुटि नहीं मिली है। लिहाजा अब इसे अन्तिम रूप देते हुए पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है।
परिषद ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने यहां की ज्येष्ठता सूची के बारे में सत्यापन प्रमाण पत्र जारी कर उसे पोर्टल विलम्ब हुआ ।
बताया जाता है कि बार- बार की गड़बड़ियों के कारण फरवरी में शुरू हुए ज्येष्ठता सूची को तैयार करने का काम पूरा करने को चार माह में 12 बार तिथि बढ़ाई गई। करीब पांच लाख शिक्षकों की इस सूची को कहीं बीएसए ने तय समय तक अपलोड नहीं किया तो कहीं अन्य तकनीकी कारणों से इसमें निलंबन हुआ।