43 जिलों ने अपलोड नहीं की शिक्षकों की वरिष्ठता सूची
Prerna DBT App Download या अपडेट करने के लिए Click करे!
प्रयागराजः उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित जूनियर बेसिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक शिक्षक / शिक्षिकाओं की अंतिम वरिष्ठता सूची पूरी ही नहीं हो पा रही है। अनंतिम सूची पर आईं आपत्तियों का निस्तारण करते हए पोर्टल पर 11 मई तक अपलोड करने के निर्देश बेसिक शिक्षा परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सभी बीएसए को दिए थे. लेकिन 43 जिलों से सूची अपलोड नहीं की गई है। सचिव ने इन जिलों के बीएसए को वरिष्ठता सूची का भलीभांति परीक्षण करते हुए 16 मई तक पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं।
सचिव ने भेजे पत्र में कहा है कि जिन 32 जिलों ने सूची अपलोड कर दी है, वहां के बीएसए इस बात का प्रमाणपत्र दें कि पोर्टल पर अपलोड अनंतिम ज्येष्ठता सूची के सापेक्ष प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण नियमानुसार करते हुए अंतिम ज्येष्ठता सूची तैयार की गई है, किसी प्रकार की त्रुटि नहीं है।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat