एक भी खंड शिक्षाधिकारी ने नहीं भेजी वरिष्ठता सूची

सुल्तानपुर। शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया पर बेसिक शिक्षा विभाग के खंड शिक्षाधिकारियों की बेरुखी भारी पड़ रही है। बीएसए के निर्देश के बाद भी खंड शिक्षाधिकारी वरिष्ठता सूची तैयार करने को राजी नहीं हैं। तीसरी बार बीएसए ने खंड शिक्षाधिकारियों को पत्र जारी कर 20 जनवरी तक सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

जिले के परिषदीय विद्यालयों में बड़ी संख्या में प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक के पद रिक्त हैं। प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापकों को पदोन्नति का इंतजार है लेकिन वरिष्ठता सूची का ही निर्धारण नहीं हो पा रहा है। बीएसए ने पहली बार तीन जनवरी तक वरिष्ठता सूची निर्धारित फॉर्मेट पर भेजने का निर्देश दिया था।

इस तिथि तक किसी भी विकास खंड के बीईओ ने वरिष्ठता सूची नहीं भेजी। उसके बाद 12 जनवरी तक वरिष्ठता सूची मांगी गई। बीएसए ने एक बार फिर 20 जनवरी तक वरिष्ठता सूची मंगवाई है।


Leave a Reply