Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

यूपी बोर्ड की अधिकृत एनसीईआरटी की पुस्तकें ही बेचें विक्रेता, नही तो होगी विधिक कार्रवाई


यूपी बोर्ड की अधिकृत एनसीईआरटी की पुस्तकें ही बेचें विक्रेता

एनसीईआरटी की निजी प्रकाशकों की पुस्तकें बेंचने वाले विक्रेताओं पर होगी विधिक कार्रवाई

लखनऊ:- डीआईओएस ने लखनऊ के थोक एवं फुटकर पुस्तक विक्रेताओं को यूपी बोर्ड द्वारा अधिकृत एनसीईआरटी की किताबें बेचने के निर्देश दिये हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने जिन प्रकाशकों के नाम तय किये हैं, पुस्तक विक्रेता वहीं किताबें रखें और कक्षा नौ से 12 तक बच्चों को बेचें। दूसरे प्रकाशकों की पुस्तकें बेचते हुए पाए जाने पर पुस्तक विक्रेताओं के खिलाफ परिषद विधिक कार्रवाई करेगा।

अधिकृत पुस्तकें अन्य से बहुत सस्ती

डीआईओएस राकेश कुमार पाण्डेय ने शनिवार को जारी आदेश में कहा कि पुस्तक विक्रेताओं को परिषद द्वारा अधिकृत एनसीईआरटी की पुस्तकें उपलब्ध करा दी गई हैं। मुनाफे की वजह से पुस्तक विक्रेता इन पुस्तकों नहीं बेच रहे हैं। अधिकृत पुस्तकों की तुलना में निजी प्रकाशकों की पुस्तकें दो गुने से अधिक महंगी हैं। इसलिए विक्रेता इन प्रकाशकों की पुस्तकें बेंच रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव ने डीआईओएस को निर्देश जारी किये हैं कि वह अधिकृत एनसीईआरटी की पुस्तकें बच्चों को उपलब्ध कराएं। इन्हीं पुस्तकों से स्कूलों में पढ़ाई करायी जाए।


Exit mobile version