Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

आरटीई में प्रवेश नही लेंगे स्ववित्तपोषित विद्यालय


आरटीई में प्रवेश नही लेंगे स्ववित्तपोषित विद्यालय

लखनऊ:-यूपी बोर्ड के स्ववित्तपोषित विद्यालय के प्रबंधकों ने सम्मेलन में अपनी समस्याएं रखी। रविवार को सहकारिता भवन में स्ववित्तपोषित विद्यालय एसोसिएशन के सातवें वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश शुक्ला ने कहा ने विद्यालयों से बिजली दर घरेलू होना चाहिए। इसके साथ ही जलकल भी कामर्शियल न लेकर आवासीय होना चाहिए। प्रबन्धको ने मांग करी की आरटीई में पढ़ रहे बच्चो का प्रतिपूर्ति शुल्क सरकार उपलब्ध कराए या बताये के हम क्या करें। कैसे बिना फीस के हज़ारों छात्रों को पढाए। इस साल जारी आरटीई की सूची में आवंटित बच्चो का प्रवेश नही लिया जाएगा। कार्यक्रम में अभी तक उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और शिक्षा मंत्री गुलाब देवी नही पहुंची।


Exit mobile version