स्पोर्ट्स कॉलेज में प्रवेश के लिए चयन प्रक्रिया स्थगित, महामारी संक्रमण बना रोड़ा, फार्म का वितरण जारी रहेगा
गोरखपुर:- प्रदेश के तीनों स्पोर्ट्स कॉलेजों में कक्षा-6 सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए 17 जनवरी से आयोजित होने वाली चयन प्रक्रिया को महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है। खेल निदेशालय की ओर से इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि परीक्षा की अग्रिम तिथि के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट का अवलोकन करते रहें।
खेल विभाग की ओर से प्रदेश में गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट कॉलेज लखनऊ, वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर और सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज का संचालन किया जाता है। महामारी संक्रमण के चलते 2019-20 और 2020-21 में तीनों स्पोर्ट्स कॉलेज में प्रवेश सत्र शून्य घोषित कर दिए गए थे। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आले हैदर ने बताया की खेल निदेशालय की ओर से घोषित कार्यक्रम के मुताबिक सत्र 2022-23 के लिए चयन प्रक्रिया 17 जनवरी से 9 फरवरी 2020 तक प्रस्तावित थी जिसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
फार्म का वितरण जारी रहेगा
स्पोर्ट्स कॉलेज में प्रवेश के लिए चयन प्रक्रिया भले ही स्थगित कर दी गई है मगर आवेदन फॉर्म का ऑफलाइन मोड में वितरण जारी रहेगा। इच्छुक अभ्यर्थी वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट कॉलेज और क्षेत्रीय क्रीड़ांगन से फॉर्म हासिल कर सकते हैं।