चयन वेतनमान के मुख्य बिंदु: जानिए कब लगता है और क्या है नियम

चयन वेतनमान के मुख्य बिंदु: जानिए कब लगता है और क्या है नियम
चयन वेतनमान: प्राथमिक शिक्षकों को साधारण वेतनमान में 10 वर्ष की संतोषजनक सेवा पूर्ण करने पर चयन वेतनमान का लाभ मिलेगा।

1जनवरी 2025 से चयन वेतनमान मानव सम्पदा पोर्टल से ऑनलाइन मिलेगा।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!
Whatsapp ग्रुप Join करें। टेलीग्राम:Telegram ग्रुप Join करें।Whatsapp Channel Link– Whatsapp चैनल Join करें।
मुख्य बिंदु-
चयन वेतनमान में वित्तीय स्तरोनयन होता है जिसके पश्चात एक इंक्रीमेंट बढ़ जाता है। इस इंक्रीमेंट का जनवरी/जुलाई में मिलने वाले रेगुलर इंक्रीमेंट पर कोई प्रभाव नहीं होता।
यदि इस अवधि में अवैतनिक अवकाश लिया है तो उतने वर्ष की सेवावधि बढ़ जाएगी।
यदि अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में पदावनत होकर नए जनपद में कार्यभार ग्रहण किया है तो नए जनपद में 10 वर्ष पूरे होने पर चयन वेतनमान का लाभ मिलेगा।
चयन वेतनमान हमेशा कार्यभार ग्रहण तिथि से मिलता है।
मुख्य बात- चयन वेतनमान के लिए एक ही जनपद या स्कूल में सेवा होना जरूरी नहीं। आप चाहे जितनी बार अन्तःजनपदीय या अंतर्जनपदीय ट्रांसफर लें ,चयन वेतनमान का लाभ आपको अवश्य मिलेगा।
आपका दिन मंगलमय हो!☺️
आपका साथी
निर्भय सिंह, लखनऊ।
मो-7499088470