SELECTION GRADE MODULE: मानव सम्पदा पर चयन वेतनमान की कार्यवाही


SELECTION GRADE MODULE: मानव सम्पदा पर चयन वेतनमान की कार्यवाही

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!    
Whatsapp ग्रुप Join करें। टेलीग्राम:Telegram ग्रुप Join करें।Whatsapp Channel LinkWhatsapp चैनल Join करें।


चयन वेतनमान (exclusive) 

  1. SELECTION GRADE MODULE के सभी स्तर (BEO, BSA व AO) पर L1 और L2 बनाने हैं।
  2. BEO स्तर से प्रत्येक माह की (5 तारीख से 12 तारीख के मध्य) शिक्षक/कर्मचारी , जिनके सेवाकाल के 10 वर्ष पूर्ण हो चुके है, पोर्टल पर दिखेंगे, उन्ही को BEO स्तर से L1 OFFICER परीक्षण कर अपने L2 OFFICER (BEO) को भेजेगा, BEO निस्तारण कर, AO स्तर के L1 को भेजेगा।
  3. फिर इसी प्रकार AO स्तर के L1 व L2 OFFICER परीक्षण करेंगे, BSA महोदय को भेजेंगे।
  4. फिर इसी प्रकार BSA स्तर के L1 व L2 OFFICER परीक्षण करेंगे।
  5. फिर BSA महोदय SELECTION GRADE का आदेश बना देंगे, जो यह आदेश BEO ,BSA व AO OFFICER की ID पर भी दिखेगा, अलग से AO महोदय को कोई आदेश नही दिया जाएगा।
  6. फिर आखिर में AO OFFICE से स्वीकृत कर्मचारियों की SELECTION लगने की प्रकिया की जाएगी।
  7. कैंडिडेट को उनके आई डी (लॉगिन) पर भी समस्त कार्यवाही दिखेगी। इस ऑनलाइन प्रक्रिया से अब चयन वेतनमान के अवशेष बचने की संभावना शून्य हो जाएगी। ✅

नोट-जिन परिषदीय शिक्षकों को अपनी E-सर्विस बुक में करेक्शन कराना हैं साक्ष्यों सहित आवेदन कर सकते हैं। L1 और L2 का निर्धारण ज्यादातर जनपदों में किया जा चुका हैं।


Exit mobile version