प्रयागराज:- परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 भर्ती के तहत पांच जनवरी को जारी 6800 चयनितों की सूची में शामिल आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने शहर उत्तरी से विधायक हर्षवर्धन बाजपेई से शनिवार को मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। अभ्यर्थियों ने नियुक्ति प्रक्रिया जल्द पूरी करने की मांग की। विधायक ने सचिव से फोन पर बात कर जल्द न्याय होने का आश्वासन दिया। अभ्यर्थियों ने पूर्व मंत्री विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह और सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी के आवास पर जाकर ज्ञापन दिया। लक्ष्मीकांत यादव, राजबहादुर, अनु सिंह, रामजग चौहान, राकेश व संजय सिंह आदि का कहना है कि चार महीने के बाद भी नियुक्ति न होने के कारण अभ्यर्थी परेशान हैं।


Leave a Reply