पढ़ने गए थे स्कूल, पानी भरा देख तैरने लगे बच्चे

परिषदीय स्कूलों में भरा पानी, कक्षाओं तक पहुंचा

आगरा:-बारिश से शुक्रवार को जिले के तमाम परिषदीय स्कूलों का नजारा तलैया जैसा हो गया । जल निकासी की व्यवस्था न होने से प्रांगण और कक्षा कक्ष में पानी भरा नजर आए । विद्यालय में पानी भर गया, कक्षाएं नहीं लग पाईं । स्कूलों में खेलते और तैरते दिखे बच्चे

सुबह विद्यार्थियों के स्कूल पहुंचने के बाद बारिश शुरू हुई । सैंया ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय , गौहरबावर प्राथमिक विद्यालय , छीतपुरा , नगला वीरई , प्राथमिक विद्यालय , भिड़ावली के प्रांगण में पानी भर गया । प्राथमिक विद्यालय गौहरबावर के कक्षा कक्षों में पानी भर गया । पानी में विद्यार्थी मस्ती करने लगे । छीतपुरा में भी यही नजारा देखने को मिला ।

प्राथमिक विद्यालय , भिड़ावली प्रांगण का नजारा तालाब जैसा हो गया । भवन के अंदर पानी घुस गया । विद्यार्थियों और शिक्षकों को निकलने में परेशानी हुई । प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर खुर्द , सैया का प्रांगण और बाहर का नजारा एक जैसा था विद्यार्थी और शिक्षक बड़ी मुश्किल से बाहर निकल पाए । पूर्व माध्यमिक विद्यालय , कौरई , फतेहपुर सीकरी के प्रांगण में जल भराव से विद्यार्थियों और स्टाफ को निकलने में परेशानी हुई ।


Leave a Reply