सचिव (बेसिक शिक्षा) ने फर्जी शिक्षकों की मांगी सूची
प्रयागराज । सचिव बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर आगरा विवि की फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी पाए ऐसे शिक्षकों की सूची मांगी है , जिनका नाम एसआईटी ने हटा दिया है । आगरा विवि की वर्ष 2005 की फर्जी बीएड डिग्री के आधार पर प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में नौकरी पाने वाले शिक्षकों का मामला कोर्ट में चल रहा है । परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने 16 सितंबर को कई जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर ऐसे शिक्षकों की सूचना मांगी है ।
तदर्थ शिक्षकों के भुगतान का ब्योरा मांगा:
प्रयागराज शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा लिखकर वर्ष 2000 से पहले और वर्ष 2000 के बाद नियुक्त तदर्थ शिक्षकों का ब्यौरा मांगा है । साथ ही तदर्थ अध्यापकों के वेतन के संबंध में निर्धारित प्रारूप पर सूचना आख्या मांगी है ।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं।https://chat.whatsapp.com/KTl1XypcJpJJILA7Yu6rYs
टेलीग्राम ग्रुप: https://t.me/nipunbharat