Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

अब प्राइमरी की तरह माध्यमिक स्कूलों का होगा निरीक्षण


अब प्राइमरी की तरह माध्यमिक स्कूलों का होगा निरीक्षण

लखनऊ:- प्राइमरी स्कूलों की तर्ज पर अब माध्यमिक स्कूलों का भी निरीक्षण होगा। निरीक्षण करने वाले अधिकारी शिक्षकों की उपस्थिति, आने जाने का समय समेत अन्य शैक्षिक गतिविधियों पर नजर रखेंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव ने राजकीय, एडेड और वित्तविहीन स्कूलों के निरीक्षण के निर्देश दिये हैं।

प्रदेश के मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी) और मंडलीय शिक्षा उप निदेशक (डीडीआर) हफ्ते में तीन-तीन स्कूलों का निरीक्षण करेंगे। जबकि डीआईओएस हफ्ते में छह स्कूलों का निरीक्षण करेंगे। यह अधिकारी स्कूलों का औचक निरीक्षक कर शिक्षकों की अनुपस्थिति, शिक्षकों स्कूल आने-जाने का समय, शैक्षिक गतिविधियां, पढ़ाई की जांच करेगे। इन अधिकारियों को निरीक्षण की रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप पर भरकर निदेशक को भेजनी होगी। प्रदेश भर का ब्योरा ऑनलाइन होगा।


Exit mobile version