राज्य शैक्षिक उपलब्धि सर्वेक्षण में 547 स्कूलों के बच्चे लेंगे भाग
औरैया : शिक्षा की गुणवत्ता का स्तर जानने के लिए जिले मैं तीन नवंबर को परिषदीय व का माध्यमिक के 547 विद्यालयों के एवं छात्र-छात्राएं राज्य शैक्षिक उपलब्धि सर्वेक्षण (एसईएएस) में भाग लेंगे। ब्लाक स्तर पर होने वाली इस परीक्षा को लेकर जिम्मेदार तैयारी में जुटे हैं।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में अजीतमल के प्राचार्य डा. जीएस राजपूत ने बताया कि सर्वेक्षण में कक्षा तीन, छह व नौ के कुल 15872 बच्चे सर्वेक्षण में भाग लेंगे। इसमें भाषा (हिंदी, अंग्रेजी) व गणित विषय के क्रमशः 40, 50 व 60 प्रश्न हल
करने होंगे। प्रत्येक प्रश्न को 1.5 मिनट में हल करना होगा। विद्यालयों चयन राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद ने किया है। राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय शैक्षिक उपलब्धि सर्वेक्षण किया जा रहा है। उसी के तहत महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद की ओर से भेजे गए निर्देश के आधार पर जनपद भी तीन नवंबर को सर्वेक्षण किया जाएगा। सर्वेक्षण में टेस्ट बुक के साथ-साथ चार तरह की ओएमआर शीट दी जाएगी। प्रश्न पत्र भी दिया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक व डीएलएड प्रशिक्षु परीक्षा कराएंगे।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/BBOy23F2kcdB82HsLboWbB टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat