बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग
सरकारी स्कूल में पढ़ेगी एसडीएम की बेटी
सरकारी स्कूल में पढ़ेगी एसडीएम की बेटी
प्रेरणा DBT App का नया वर्जन अपडेट करने के लिए Click करे।
चित्रकूट/मऊ। मऊ तहसील के एसडीएम सौरभ यादव ने अपनी बेटी का दाखिला सरकारी स्कूल में कराया है। उनकी बेटी आद्या अब मऊ तहसील के छिवलहा के इंग्लिश मीडियम स्कूल में कक्षा एक में पढ़ाई करेगी। । इस स्कूल का एसडीएम ने कई बार निरीक्षण किया है। उन्हें स्कूल की व्यवस्था और पढ़ाई इतनी अच्छी लगी कि बेटी का नाम निजी स्कूल से कटवा कर इसमें प्रवेश दिलवा दिया। एसडीएम का कहना है कि यह कोई बड़ी बात नहीं है।
