ख़बरों की ख़बर

मेडिकल ‘न’ करा रहे विकलांग शिक्षकों पर कसेगा शिकंजा


मेडिकल ‘न’ करा रहे विकलांग शिक्षकों पर कसेगा शिकंजा

लखनऊ:- मेडिकल बोर्ड से परीक्षण न करवाने वाले 220 दिव्यांग शिक्षकों पर बेसिक शिक्षा विभाग शिकंजा कसने जा रहा है । ये दिव्यांग शिक्षक सरकार द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड के सामने कभी उपस्थित नहीं हुए हैं । ऐसे शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगते हुए पूरी रिपोर्ट अब शासन को सौंपी जाएगी ।

अब इन शिक्षकों को मेडिकल बोर्ड के सामने पेश होने का मौका नहीं दिया जाएगा । इन्हें स्पष्टीकरण देने के लिए 20 दिन का समय दिया जाएगा , इसके बाद रिपोर्ट शासन को सौंप दी जाएगीइन विकलांग शिक्षकों को 2016 से 2021 के बीच कई बार कैम्प का आयोजन कर मौका दिया गया ।

सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के अनुपालन में 2016 में सरकारने सूची जारी कर 1005 विकलांग अध्यापकों को मेडिकल बोर्ड के सामने जांच कराकर अपने प्रमाणपत्रों के सत्यापन के निर्देश दिए थे । 2010 और 2016 से 2021 के बीच कई मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया लेकिन सीएमओ कार्यालय की रिपोर्ट के मुताबिक 232 अभ्यर्थी आज तक बोर्ड के सामने पेश नहीं हुए ।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button