बीएसए के साथ हाथापाई का मामला:- झुका प्रशासन, 3 शिक्षकों पर कार्रवाई, धरना खत्म, पढ़े …क्या है पूरा मामला

माह दिसम्बर की निष्ठा FLN 3.0 Module-05 & 06 की लिंक, एक क्लिक में Join करे

निष्ठा FLN (3.0) मॉड्यूल- 05 “UP_विद्या प्रवेश एवं बालवाटिका की समझ” की हल प्रश्नोत्तरी

निष्ठा FLN (3.0) मॉड्यूल- 06 “UP_बुनियादी भाषा और साक्षरता” की हल प्रश्नोत्तरी

मैनपुरी:- घिरोर ब्लॉक के गांव नाहिली के कंपोजिट विद्यालय में धरने पर बैठे शिक्षक, विद्यार्थियों और अभिभावकों की मांगों के आगे आखिरकार प्रशासन झुक गया। प्रधानाध्यापक और शिक्षक को विद्यालय से स्थानांतरित कर दिया गया। शिक्षिका का सम्बद्धीकरण भी समाप्त कर दिया गया। आरोपों की जांच खंड शिक्षा अधिकारी करेंगे।

कम्पोजिट विद्यालय में सोमवार दोपहर 2:00 बजे शिक्षकों के विवाद को समाप्त करने गए बीएसए कमल सिंह का शिक्षक राजेश यादव से विवाद हो गया था। गिरेबान खींचने और धक्का-मुक्की में भी बीएसए का चश्मा और शर्ट के बटन टूट गए थे। शाम 4:00 बजे चैनल का ताला लगाकर शिक्षक राजेश यादव और 5 दर्जन से अधिक विद्यार्थी धरने पर बैठ गए। शाम 7:00 बजे तहसीलदार अरुण कुमार और पहलवान सिंह वार्ता को पहुंचे लेकिन वार्ता विफल रही रात 8:00 बजे एसडीएम मानसिंह पुंडीर और सीओ भी पुलिस के साथ पहुंचे लेकिन बात नहीं बन सकी। रात 9:30 बजे एडीएम रामजी मिश्र ने भी प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिली रात 10:00 बजे प्रशासन ने भाजपा नेत्री उर्मिला चौहान और प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश को पदाधिकारियों के साथ भेजा लेकिन वह भी विफल रहे।

इसी दौरान बच्चों को पानी पीने निकल रहे राजेश शिक्षक को पुलिस ने पकड़ लिया बालिकाएं सीखने लगी तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों का रूप देख पुलिस बैकफुट पर आ गई। ग्रामीण भाजपा और मुख्यमंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। रात 12:00 बजे के बाद डीएम अविनाश कृष्ण सिंह, एसपी अशोक कुमार राय, एडीएम रामजी मिश्र, एसडीएम, बीएसए कमल सिंह आदि अधिकारी थाने पर आए घटनास्थल पर जानकारी भेज शिक्षक और 8 विद्यार्थियों को अभिभावकों के साथ थाने बुलाकर उनकी बातों को सुना गया। रात करीब 1:30 बजे तक चली वार्ता के बाद डीएम ने 2 शिक्षकों को हटाने और शिक्षिका का सम्बद्धीकरण समाप्त करने की बात कही तो शिक्षक और अन्य मान गए शिक्षक ने पानी पीकर धरना समाप्त कर दिया। वार्ता के दौरान प्रधान प्रतिनिधि मनभावन शाक्य ओमबीर चौहान आनंद चौहान निहाल सिंह राम रतन चौहान गिरीश चंद्र मिलाप सिंह लायक सिंह गौरीशंकर आदि ग्रामीण और अभिभावक भी मौजूद रहे।


Leave a Reply