सरकार ने बनाई नई भर्ती किए बिना शिक्षकों की कमी को दूर करने की योजना

हरियाणा:-प्रदेश के सरकारी स्कूलों में लंबे समय से शिक्षकों की कमी से जूझ रहे विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है । प्रदेश सरकार विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए नई भर्ती किए बिना शिक्षकों की कमी को दूर करने की योजना लेकर आयी है । इस योजना के तहत सरकार ने 500 से कम संख्या वाले सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मर्ज कर उस स्कूल के शिक्षकों को रिक्त पदों पर नियुक्तियां प्रदान कर शिक्षकों की कमी को दूर करेगी ।

जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार शिक्षा निदेशालय ने इसका खाका तैयार कर राज्य के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों की गत दिवस पंचकुला मीटिंग लेकर उन्हें उनके क्षेत्र में कार्यरत स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की संख्या तथा एक से दूसरे से स्कूल की दूरी का रिकार्ड तैयार कर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट करने के निर्देश दिए हैं । इसके साथ ही सरकार ने स्कूल की तीन विंग पर केवल एक प्रिंसीपल को मुखिया की जिम्मेदारी सौंपने का भी निर्णय लिया है । इस योजना से सरकार पर बिना आर्थिक बोझ पड़े जहां शिक्षकों / हेड टीचरों की कमी दूर होगी , वहीं स्कूलों में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार होगा ।

शिक्षा विभाग के रिकार्ड के अनुसार जिले में 121 सीनियर सेकेंडरी स्कूल कार्यरत हैं । इसके अलावा 458 प्राथमिक स्कूल , 124 मिडिल स्कूल तथा 34 हाई स्कूल कार्यरत हैं । इस प्रकार जिले में कुल 737 स्कूल कार्यरत हैं । ऐसे में जिले के प्रत्येक गांव में कहीं दो तो कहीं तीन स्कूल हैं । इसके अलावा प्रत्येक गांव में प्राइवेट स्कूल भी कार्यरत है । इसके चलते सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या साल दर साल लगातार घटती जा रही है । ऐसे में कुछ स्कूलों में शिक्षकों की कमी बनी हुई है तो कुछ स्कूलों में शिक्षक सरप्लस बैठे हैं । इसके चलते एक ओर जहां सरप्लस शिक्षक खाली बैठ कर वेतन पा रहे हैं , वहीं दूसरी ओर शिक्षकों की कमी से स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है ।

इसके चलते अब सरकार ने 500 से कम विद्यार्थियों वाले सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को पांच किलोमीटर के दायरे में पड़ने वाले दूसरे स्कूल में मर्ज कर उस स्कूल के शिक्षकों को रिक्त पदों पर नियुक्तियां देने का निर्णय लिया है । इसके लिए शिक्षा निदेशालय ने गत सोमवार को पंचकुला में प्रदेश के बीईओ की मीटिंग बुला कर उन्हें स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या तथा एक से दूसरे स्कूल की दूरी का रिकार्ड मांगा हैं ।


Leave a Reply